सतना . पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार के आवास प्लस योजना के तहत नए आवासों का लक्ष्य की जानकारी दी गई। बताया गया कि ऐसे पात्र लोग जिनके पास आवास नहीं हैं उनके आवास बनाए जा सकेंगे। इसके लिए सतना जिले को 8724 आवासों का लक्ष्य दिया गया है। इस दौरान सतना एनआईसी में जिपं सीईओ संजना जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संचालनालय से बताया गया कि नए आवासों का जो लक्ष्य दिया गया है उसकी स्वीकृतियां 15 सितंबर तक जारी कर दी जाएं। इसके साथ ही इनके एफटीओ भी जारी कर दें। इसके साथ ही पंचायत सचिवों की अनुकंपा नियुक्ति के मामलों की भी समीक्षा की गई। आवेदनों की सूची बना कर भेजने के निर्देश दिए गए।
तीन हजार आवासों में होगा गृह प्रवेश
संचालनालय ने बताया कि जिले से जितने आवासों को स्वीकृति जारी होगी उनके लिए प्रथम किश्त की राशि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर झारखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पूर्ण किए गए आवासों का वर्चुअली गृह प्रवेश कराएंगे। जिपं सीईओ ने बताया कि सतना जिले के तय अवधि के 3564 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इनमें गृह प्रवेश कराया जाएगा।
तैयारी के निर्देश
इधर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 15 सितंबर को आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में अपेक्षित तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, हितग्राही शामिल होंगे। कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को भी जोडा जाएगा। गृह प्रवेश के लिए चयनित आवासों का कार्यपालिक अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराकर प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा।