पत्नी की जगह पति को उप सरपंच बना एसडीएम के यहां किया गया पेश!
मामला एसडीएम रामपुर नैकिन के न्यायालय में कपुरी कोठार में प्रस्तावित ट्रस्ट के दावा-आपत्ति की पेशी का
सीधी। एसडीएम रामपुर नैकिन के न्यायालय में कपुरी कोठार में प्रस्तावित ट्रस्ट दावा-आपत्ति की पेशी के दौरान पत्नी की जगह पति को उप सरपंच बना एसडीएम के यहां पेश करने का मामला सामने आया है।
दरअसल पंचायती राज व्यवस्था में महिला जन प्रतिनिधियों का खुलेआम अपमान किया जा रहा है। पत्नी के स्थान पर पति सारा सरकारी कामकाज में प्रतिनिधित्व कर रहे है। अब अपनी पत्नी के स्थान पर स्वयं पदाधिकारी बनकर उपस्थिति दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत कपुरी कोठार का सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुये एडवोकेट संदीप पाण्डेय ने बताया कि 25 सितम्बर को एसडीएम रामपुर नैकिन के न्यायालय में कपुरी कोठार में प्रस्तावित ट्रस्ट के दावा-आपत्ति की पेशी थी, जहां गांव के पचासों लोग उपस्थित थे। एसडीएम ने जब पूंछा कि पंचायत का कोई प्रतिनिधि उपस्थित है क्या, तो हनुमान प्रसाद मिश्र ने प्रशांत पाण्डेय की ओर इशारा करते हुये कहा कि उप सरपंच मौजूद हैं। प्रशांत पाण्डेय भी उप सरपंच के रूप में एसडीएम के सामने पेश हुये। इतना ही नही एसडीएम कोर्ट के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुये हनुमान प्रसाद मिश्र ने पुन: प्रशांत पाण्डेय को उप सरपंच बताया और प्रशांत पाण्डेय ने भी स्वयं को उप सरपंच होना बताया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस संबंध में एडवोकेट संदीप पाण्डेय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचित नही है अपने परिजनों के पद को अपना नही बता सकता। यदि हनुमान प्रसाद मिश्र ने धोखे से प्रशांत पाण्डेय को उप सरपंच कह दिया तो वही पर प्रशांत पाण्डेय को विरोध करना चाहिये था कि मैं उप सरपंच नही हूं। ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की उप सरपंच मेरी पत्नी है। फर्जी उप सरपंच बने प्रशांत पाण्डेय ने स्वयं मीडिया एवं एसडीएम के सामने स्वयं को उपसरपंच बनाकर अपराध कारित किया है। उन्होंने बताया कि वाटसप ग्रुपों में प्रशांत पाण्डेय ने अपने नाम के बाद उप सरपंच कपुरी कोठार लिखकर पोस्ट करते थे और हर जगह स्वयं को ही उप सरपंच बताते थे। फर्जी उप सरपंच बनाने वाले एवं स्वयं फर्जी उप सरपंच घोषित करने वाले दोनों को दोषी माना जायेगा। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एवं एसडीएम कोर्ट में उपस्थित ग्रामीण जन है।
इनका कहना है
मेरे ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की उप सरपंच श्रीमती सोमू पाण्डेय है। मेरे गांव के हनुमान प्रसाद मिश्र ने अपने निजी स्वार्थ के चलते प्रशांत पाण्डेय को फर्जी उप सरपंच बना एसडीएम कोर्ट में पेश करना एवं मीडिया के समक्ष उप सरपंच बनकर बयान देना आदि कृत्य काफी निदंनीय है। इस बात की शिकायत मेरे द्वारा संबंधित अधिकारी और थाना रामपुर नैकिन में की जायेगी।
रामकली कोल, सरपंच, ग्राम पंचायत रामपुर नैकिन
पंचायती राज व्यवस्था में जो जिस पद के लिए निर्वाचित होता है वही उस पद के पद नाम का उपयोग कर सकता है। हनुमान प्रसाद मिश्र ने जिस तरीके से प्रशांत पाण्डेय को उप सरपंच बना एसडीएम कोर्ट में पेश किया है और प्रशांत पाण्डेय ने उप सरपंच होने की बात कही है। इस बात का विरोध हम सब पंच करते है। उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जायेगी।
प्रमोद कुमार द्विवेदी, पंच, ग्राम पंचायत कपुरी कोठार