Rewa news:कांग्रेस रीवा सहित पूरे प्रदेश के लोग 16 को विस का करेंगे घेराव!
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, सरकार के आश्वासन पर अमल कराने की उठाएंगे मांग
रीवा . पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक अजय सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद प्रेसकांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाना है। इसमें रीवा सहित पूरे प्रदेश से लोग शामिल होंगे। दो दशक से अधिक समय से भाजपा प्रदेश की सरकार में काबिज है। इन्होंने जो वायदे किए थे उसे पूरा नहीं किया है। खेती को लाभ का धंधा बनाने का दावा किया गया था। वर्षों से एक ही भाषण लोग सुनते आ रहे हैं। बीते साल विधानसभा चुनाव में भी धान 3100 रुपए की दर से खरीदने की बात हुई थी, अब खरीदी भी हो रही है लेकिन घोषणा वाली नहीं पुरानी दर ही मिल रही है। वर्तमान में खाद-बीज सहित अन्य समस्याओं को लेकर किसान त्रस्त हैं। सड़कों पर किसान को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। झूठ बोलकर शिवराज चौहान आगे बढ़े और प्रदेश से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर कृषि मंत्री बन गए हैं। उनका जरूर विकास हुआ है। युवाओं के साथ भी इसी तरह झूठी घोषणाएं की जाती रही हैं। अब तक झूठ बोलकर हजारों करोड़ के निवेश की बात की जा रही है लेकिन रोजगार का कहीं पता नहीं है।
लाडली बहना को तीन हजार रु. क्यों नहीं दे रहे
रीवा से हवाई सफर के लिए 999 रुपए में यात्रा कराने का दावा किया गया था लेकिन अब तो हवाई यात्रा शुरू हो गई है। किसी भी यात्री से पूछा जा सकता है कि कितना रुपए चुका रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज का किराया ऐसा है कि रीवा से भोपाल तक आने-जाने की हिमत नहीं होती, इसलिए ट्रेन से ही सफर कर रहा हूं। अजय सिंह ने कहा कि लाडली बहना को तीन हजार रुपए क्यों नहीं दिया जा रहा है। आश्वासन दिया गया था विधानसभा चुनाव के समय, इस पर भी सवाल पूछेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, महापौर अजय मिश्रा, पूर्व मंत्री राजमणि पटेल, कविता पांडेय, शीला त्यागी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।