Rewa news:आउटसोर्स कर्मचारियों को देना होगा शपथ पत्र, कार्यालय में नहीं हैं सगे संबंधी विरोध में उतरे कर्मचारी!
मुख्य अभियंता कार्यालय से जारी हुए आदेश
रीवा . बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारियों को अब शपथ पत्र देकर उनको कार्यालय में पदस्थ अपने नजदीकी रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों की जानकारी देनी होगी। इस आदेश से कार्यालय में हड़कंप मच गया। आउटसोर्स कर्मचारी इसके विरोध में उतर आए हैं। बिजली विभाग कार्यालय में करीब एक हजार आउटसोर्स कर्मचारी हैं। उच्च अधिकारियों तक यह शिकायत लगातार पहुंच रही है कि अधिकारियों ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में रख लिया है और उनसे काम नहीं ले रहे हैं। इन शिकायतों के बाद अब मुय अभियंता कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि जितने भी आउटसोर्स कर्मचारी हैं, उन सभी को 50 रुपए के शपथ पत्र में लिखकर देना होगा कि कार्यालय में उनका कौन नजदीकी रिश्तेदार या परिवार के सदस्य कार्यरत है। अगर शपथ पत्र नहीं दिया जाता है तो इस माह का वेतन रोक दिया जाएगा। इस आदेश के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों में खलबली है।
इस आदेश के खिलाफ आउटसोर्स कर्मचारी विरोध पर उतर आ रहे हैं। उनका कहना है कि सभी आउटसोर्स कर्मचारियों से शपथ पत्र लिया जा रहा है, जो पूरी तरह से अनुचित है। किसी भी नियम में यह नहीं है कि विभाग में एक परिवार के दो लोग कर्मचारी के रूप में काम नहीं रह सकते। भर्ती में यह नियम लागू नहीं था। फिर इस तरह का बर्ताव क्यों किया जा रहा र्है? कहा कि आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।