Rewa news:टीआरएस कॉलेज में मानव अधिकारों पर संगोष्ठी!
रीवा . टीआरएस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में साहित्यिक क्लब ने मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मानव अधिकारों पर चर्चा की गई। छात्रों को भी उनके अधिकार बताए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी दुबे रहीं। साथ ही प्रोफेसर डॉ. आरपी ओझा, डॉ. एके झा, डॉ. कल्पना अग्रवाल, डॉ. सरिता कदम, डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. ममता कोरी आदि ने अपने विचार रखे। इस बीच छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।