Rewa news:कांग्रेस का आरोप-नियम विरुद्ध गिराया भवन!
रीवा. शहर के बोदाबाग में सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आए भवन को गिराने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है। पहले कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई इसके बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने पहुंचा। जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, मऊगंज के अध्यक्ष पद्मेश गौतम, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, शीला त्यागी, महापौर अजय मिश्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष गिरीश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बबिता साकेत, रवि तिवारी, संदीप पटेल आदि ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष रहे स्व. बिन्द्रा प्रसाद के परिजनों का आवास नियम विरुद्ध तरीके से गिराया गया है। वर्ष 1994 में नगर निगम से आवासीय भवन की अनुमति ली गई थी। जब अनुमति लेकर भवन बनाया गया तो नगर निगम द्वारा अनाधिकृत रूप से भवन का जमीदोंज कराना सर्वथा अनुचित है। भवन गिराने में सक्षम अधिकारी का आदेश पारित नहीं कराया गया और न ही उन्हें कपाउंडिंग का अवसर दिया गया। भवन गिराने के लिए एमआइसी से भी अनुमति नहीं ली गई। भूमि स्वामी गुलाबकली की भूमि को अधिग्रहण किया गया तो भूमि स्वामी को न तो अवगत कराया गया और न ही उस भूमि का मुआवजा दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने सक्षम आदेश के बिना भवन गिराने पर मुआवजा और भवन उपलब्ध कराने की मांग की।
महापौर ने लिखा पत्र
इधर महापौर अजय मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए भवन के मामले में सवाल उठाया है। पूछा है कि अनुमति दिए जाने के बाद ऐसी क्या जरूरत रही कि बिना किसी समक्ष आदेश के भवन गिराया गया। शहर में सैकड़ों ऐसे अवैध भवन हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हुई। महापौर ने पूछा है कि कंपाउंडिंग के लिए नोटिस दिए गए भवनों की जानकारी और उन पर कब तक कार्रवाई होगी यह भी जानकारी प्रस्तुत करें। उक्त भवन को गिराने में नगर निगम की खर्च राशि या फिर हुई आय की भी जानकारी मांगी है