Rewa news:शिल्पी प्लाजा में संचालित होगा मृदा परीक्षण कार्यालय!
रीवा . शहर के कोठी परिसर में संचालित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और कार्यालय को शिल्पी प्लाजा में संचालित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर के अनुमोदन पर अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि कोठी कंपाउंड एरिया शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बगल में संचालित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को निर्माण कार्य की वजह से प्रभावित होने के चलते शिल्पी प्लाजा में संचालित उप मंडलाधिकारी तार कार्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि इस प्रयोगशाला को हटाए जाने पर विभाग को नुकसान होने का पत्र सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी ने लिखा था। तब से प्रशासन असमंजस की स्थिति में था।