Rewa news:युवती की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस!
छोटी पुल के पास अचेत मिली थी प्रशिक्षु नर्स, मृत्यु के बाद रुपए जमा करवाने का लगाया आरोप
रीवा . निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने युवती की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर रुपए जमा करवाने का दबाव डालने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस ने हंगामे को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
कौआडाढ़ की मुस्कान साकेत सिविल लाइन थाने के छोटी पुल के समीप अचेत हालत में पड़ी मिली थी। उसने जहर का सेवन किया था और उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि मुस्कान इसी नर्सिंग होम में प्रशिक्षु नर्स के रूप में ट्रेनिंग कर रही थी। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। आरोप है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा रुपए जमा करने का दबाव डाला जाने लगा जिससे परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल में हंगामा करने लगे। विवाद बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।