- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:स्नेह एस्पायर का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन!

- Advertisement -

Rewa news:स्नेह एस्पायर का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन!

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

रीवा . बिल्डर्स एवं डेव्हपलपर्स स्नेह होस के नए व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्नेह एस्पायर का शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने लोकार्पण किया। बतौर अतिथि के रूप में विधायक नागेंद्र सिंह, नगर निगम के स्पीकर बेंकटेश पांडेय, डायरेक्टर स्नेह होस स्नेहलता सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील सिंह उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

डिप्टी सीएम शुक्ल ने झिरिया में बने स्नेह एस्पायर की तारीफ करते हुए कहा कि रीवा महानगर बन रहा है। इसमें जितना सरकारी भवनों और इमारतों पर काम हुआ, जिससे शहर को विस्तार मिल रहा है, उतना ही योगदान निजी क्षेत्र में बन रहे कॉप्लेक्स का भी है। अच्छी सडक़े, पानी बिजली जैसी सुविधाओं के विस्तार के साथ रीवा को बेहतर बाजार की आवश्यकता है। कहा कि शहर में बिल्डर्स और डेव्हपलर्स बड़े और बेहतर सुविधाओं के साथ नया मार्केट तैयार कर रीवा को आगे बढ़ाने में अहम रोल अदा कर रहे हैं। उन्होने डायरेक्टर स्नेहलता के प्रयास की सराहना की। मौके पर शहर के व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और कई बिल्डर्स मौजूद रहे।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment