- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:महापौर बाबा ने खुलवाया बाबा घाट का ताला लोगों को मिली राहत!

- Advertisement -

Rewa news:महापौर बाबा ने खुलवाया बाबा घाट का ताला लोगों को मिली राहत!

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

रीवा . बीहर नदी के बाबा घाट पर बने गेट को बंद किए जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। न तो लोग नदी में नहा पा रहे थे और न ही मंदिर में पूजा-अर्चना कर पा रहे थे। इस समस्या की शिकायत मिलने पर महापौर अजय मिश्रा बाबा ने एमआइसी सदस्य धनेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर गेट का ताला खुलवाया, जिससे अब लोग घाट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

18 नवंबर को रिवर फ्रंट के उद्घाटन के बाद हाउसिंग बोर्ड द्वारा गेट में ताला लगा दिया गया था। इससे स्थानीय लोग, जो नदी के पानी का उपयोग निस्तार और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए करते हैं, परेशान हो गए थे। घाट पर स्थित मंदिर और पीपल के पेड़ के पास होने वाले अंतिम संस्कार के बाद के कार्यक्रम भी बाधित हो रहे थे। मौके पर पहुंचे महापौर ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली और तुरंत हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर ताला खुलवाया। अधिकारियों ने बताया कि लोग मोटरसाइकिल लेकर घाट तक आ जाते थे, जिससे अव्यवस्था हो रही थी। इस पर महापौर ने निर्देश दिया कि गेट में जंजीर बांधकर पैदल आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

- Advertisement -

BJP MPCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSNagar nigam commissioner rewaREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment