- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में एनसीडी अपडेट कार्यक्रम चिकित्सकों ने साझा किए अपने अनुभव!

- Advertisement -

Rewa news:मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में एनसीडी अपडेट कार्यक्रम चिकित्सकों ने साझा किए अपने अनुभव!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

रीवा . श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग एवं रीवा इंटरनिस्ट एसोसिएशन द्वारा एनसीडी अपडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शहरों से आए चिकित्सकों ने यहां के चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया। जिसका लाभ विंध्य क्षेत्र के मरीजों को अप्रत्यक्ष रूप से होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान बाहर से आने वाले चिकित्सकों में अंतर्राष्ट्रीय स्पीकर वाराणसी बीएचयू से पद्मश्री डॉ. केके त्रिपाठी, इंदौर से डॉ. सौरभ मालवीय, भोपाल से डॉ. मोहम्मद यूनुस सहित अन्य राष्ट्रीय फैकल्टी भी शामिल रही। जिन्होंने मेडिसिन से संबंधित विभिन्न विधाओं से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम शोध एवं चिकित्सा के मुख्य विषय जैसे कि हृदय रोग, मस्तिष्क, गठिया रोग, मधुमेह एवं अन्य संक्रामक रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. मनोज इंदूरकर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आनंद सिंह, डॉ. डीएस कपूर, डॉ. रचना गुप्ता, डॉ. कल्पना यादव, डॉक्टर पीके बघेल, डॉ. अनुराग चौरसिया, डॉ. एमएच उस्मानी, डॉ. प्रदीप निगम, डॉ. केशव सिंह, डॉ. हरिओम गुप्ता. डॉ. राकेश पटेल, डॉ. वीरभान सिंह आदि चिकित्सक एवं छात्र मौजूद रहे।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment