Rewa news:भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार करने का प्रधान आरक्षक को मिला खंडवा स्थानांतरण के रुप में इनाम!
रीवा जिले में सत्ता में बैठे नेताओ की वजह से अधिकारी कर्मचारी नही कर पा रहे हैं कार्य
रीवा के भाजपा नेता का लड़का 307,25, आर्म्स एक्ट में है आरोपी प्रधान आरक्षक शिवाजीत मिश्रा ने किया था गिरफ्तार तब से नेताओ की आंख में खटक रहा था प्रधान आरक्षक
रीवा .प्रदेश में लगातार भाजपा की सरकार होने से अब भाजपा के नेताओ में कहीं न कहीं सत्ता का मद जमके चढ़ कर बोल रहा है अधिकारी कर्मचारी अगर कोई भी कार्य करते हैं तो उनमें नेता जी दखल जरूर देते हैं वैसे नेता जी को अगर कोई गरीब आदमी अपनी फरियाद बताए तो उसको सुनने का समय उनके पास नही है न ही किसी आम जनता की पैरवी करने के लिए समय है मगर जब नेता जी के घर में उनके बेटा पर बात आ जाए तो नेता जी गलत कार्य में भी अधिकारियों पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं मना करने पर सत्ता की धौस दिखा कर अधिकारी कर्मचारी के ट्रांसफर कराने में ही लग जाते हैं इसी तरह रीवा जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवजीत मिश्रा जिन्होंने भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा चारी के बेटे को गिरफ्तार किया था जो रीवा शहर की अमन शान्ति भंग कर दहशत फैला रहा था जिस पर 307 25 आर्म्स एक्ट का अपराध भी पंजीबद्ध है प्रधान आरक्षक शिवजीत मिश्रा ने भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा चारी के आदेश का पालन नहीं किया दर्शल नेता जी अपने बेटे को छुड़वाना चाह रहे हैं गुस्साए भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा चारी और स्पीकर व्यंकटेश पांडेय प्रधान आरक्षक के पीछे ही हाथ धो कर पड़ गए और उनका ट्रांसफर खंडवा करवा दिया वहीं प्रधान आरक्षक को भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार करने का इनाम खंडवा ट्रांसफर के रुप में मिल गया है