Rewa news:गौअभयारण्य की भूमि वन विभाग को देने पर उप मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट!
अधिकारियों से कहा पर्याप्त भूमि की बनाएं व्यवस्था
रीवा. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिनौती गौधाम के लिये पर्याप्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि 25 हजार गौवंश के संरक्षण के लिये शेड निर्माण सहित अधोसंरचना निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा सकें।
शुक्ला ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि गौधाम में उपलब्ध 133 हेक्टेयर भूमि में से राजस्व भूमि केवल 100 हेक्टेयर है शेष भूमि वन विभाग के नाम दर्ज है। यह भूमि रीवा से सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण के लिए ली गई सीधी और सिंगरौली जिले की वन भूमि के बदले दी गई है। जिसमें हिनौती गौ अभयारण्य में प्रस्तावित 100 हेक्टेयर राजस्व भूमि का कुछ भाग दिया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभयारण्य की 100 हेक्टेयर राजस्व भूमि में से वन विभाग को जमीन हस्तांरित न की जाय इससे गौवंश के संरक्षण के लिए बनाये जा रहे गौवन्य विहार में जमीन कम पड़ेगी। इसके स्थान पर सिरमौर तहसील में पनगढ़ी खुर्द में उपलब्ध जमीन को वन विभाग को दिया जाए। इस दौरान गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजेश पाण्डेय भी मौजूद रहे। शुक्ला ने अधिकारियों से कहा है कि निर्माण से जुड़ी बाधाओं को दूर कर कार्य तेज कराने का प्रयास करें।