Rewa news:घर-घर जाकर योजनाओं का दें लाभ शिविर में मौके पर निराकरण भी करें: कलेक्टर
कलेक्टर ने जनकल्याण अभियान व शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की
रीवा. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन सहित मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी अभियान व अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में संबंधित क्षेत्र के शत-प्रतिशत हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करें तथा उन्हें शासन के कार्यक्रमों से भी अवगत कराते हुए लाभ लेने के लिये जागरूक करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविर में सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहें तथा जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल के संबंधित क्षेत्र में विभागीय कर्मचारी व अधिकारी घर-घर जाकर शासन की योजनाओं से लोगों को लाभांवित कराए तथा शिविर में प्राप्त प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण भी हो।
ठंड से बचाने व्यवस्था करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी एक सप्ताह में जिले को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें। बैठक में कलेक्टर ने धान उपार्जन की जानकारी प्राप्त की तथा उपार्जन केन्द्रों से धान के परिवहन के निर्देश दिए। उन्होंने 6 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के लिए परीक्षण कैंप आयोजित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने ठंड से बचाव के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि भ्रमण कर देखें कि कोई खुले में न रहे यदि जरूरत हो तो अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था कराएं। बैठक में ननि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े, अपर कलेक्टर एवं जिपं सीईओ सपना त्रिपाठी व एसडीएम, सीईओ जनपद व विभागीय अधिकारी मौजदू रहे।
रीवा और रायपुर कर्चुलियान जनपद के सीईओ की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश
सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद कराए तथा मांग आधारित शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने 50 व 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों तथा चालू माह की शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 23 व 24 दिसंबर को एल-1 अधिकारी व कार्यालय प्रमुख शिविर लगाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण कराएं। जिन विभागीय अधिकारियों को प्रगति न्यून होगी उनकी वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान के जनपद पंचायतों के सीईओ की अधिक लंबित शिकायतें होने व लापरवाही बरतने पर वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।