Rewa news:विश्व विद्यालय में लर्निंग लाइसेंस शिविर!
रीवा . परिवहन विभाग ने विवि के एमबीए विभाग में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जिसमें छात्रों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। इसके साथ ही आधार कार्ड के माध्यम से लाइसेंस बनाने का महत्व बताया गया और डेमो दिया गया। ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने में 20 प्रश्न आते हैं जिसमे 12 प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं। छात्रों ने सभी 12 प्रश्नों के सही उत्तर दिए। वाहन चलाने में लाइसेंस के महत्व की जानकारी दी गई। शिविर में एचओडी अतुल पाण्डेय, डॉ आनंद सिंह डॉ पंकज सिंह, डॉ हर्षित सिंह उपस्थित रहे।