रीवासिटी न्यूज
Rewa news:बिना परमिट दौड़ रहे 34 ऑटो जब्त, 41 हजार का जुर्माना!

Rewa news:बिना परमिट दौड़ रहे 34 ऑटो जब्त, 41 हजार का जुर्माना!
रीवा . शहर में बिना परमिट के दौड़ रहे ऑटो के खिलाफ यातायात पुलिस और आरटीओ ने कार्रवाई की है। ऑटो चालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया है। दरअसल, लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में बड़ी संख्या में ऑटो बिना परमिट के सवारियां ढो रहे हैं। इससे यातायात में रुकावट और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। पुलिस टीम जब सड़क पर उतरी तो कई ऑटो सड़क पर खड़े होकर सवारियां भर रहे थे, जिससे जाम की समस्या और बढ़ रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 34 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और 41 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
नशे की हालत में वाहन चलाते 6 मिले
रात में यातायात पुलिस ने ब्रीथ एनलाइजर मशीन की मदद से चेकिंग की। दो दिन में 6 वाहन चालकों को पकड़ा, जिनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है।