Rewa news:डिवाइडर से बाइक टकराने एक युवक की मौत!
रीवा . मऊगंज से घूमने के लिए रीवा आए युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके चलते एक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार किया जा रहा है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि सुशांत सोनी(22) निवासी मऊगंज अपने एक अन्य साथी के साथ रीवा घूमने आया था। रात्रि में करीब आठ बजे वह मऊगंज के लिए वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शहर के रतहरा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकरा गई। जहां पर सुशांत सोनी को गंभीर चोट पहुंची। स्थानीय लोगों ने नजदीक ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य युवक का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है।