Rewa news:गांजा तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार।
रीवा . पुलिस ने एक ट्रक में गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुय सरगना को गिरफ्तार किया है। मई महीने में चोरहटा पुलिस ने एक ट्रक से पांच क्विंटल गांजा पकड़ा था, जिसमें दो आरोपी चालक जुगराज सिंह और वीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पहले ही लाल प्रताप सिंह और राकेश उर्फ राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन मुख्य सरगना लालमणि जायसवाल निवासी हर्दी थाना गुढ़ फरार था। उसके खिलाफ दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एक दिन पहले जब आरोपी अपने घर लौटा, तो पुलिस को सूचना मिलते ही एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने तस्करी के कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उसने बताया कि ओडिशा में एक निश्चित स्थान पर सप्लायर से सौदा तय किया जाता था, और बाद में वे माल लोड करके उसे लेकर आते थे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।