Rewa news:लघु उद्योग भारती ने दिया ज्ञापन!
रीवा . लघु उद्योग भारती संगठन जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। जिसमें छोटे उद्यमियों को कई मामलों में रियायत देने की बात उठाई गई है। कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विषय में कई मामलों का निराकरण नहीं किया गया है। जिसमें छोटे उद्यमियों पर भी फायर एनओसी की बाध्यता लागू की गई है। जिसपर 1 जनवरी से प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है। जिससे संगठन की मांग है कि छोटे-छोटे उद्योगों पर फायर एनओसी की बाध्यता समाप्त कराना चाहिए। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दे भी उठाए। इस दौरान ईकाई के अध्यक्ष उपेदश पसारी, सचिव सुधाकर जायसवाल आदि मौजूद रहे।