Rewa news:पति की मौत के बाद पत्नी ने मांगा स्पर्म, चिकित्सक हैरान!
दोपहर तक रुका रहा पोस्टमार्टम, परिजन की समझाइश के बाद निपटा मामला
रीवा . संजय गांधी अस्पताल में शनिवार को अजब-गजब मामला सामने आया। पति की मौत के बाद एक महिला ने चिकित्सकों से स्पर्म मांग लिया। इससे चिकित्सक हैरत में पड़ गए। अस्पताल में भी हंगामे के हालात बन गए। हालांकि दोपहर में परिजनों ने महिला को समझाइश देकर शांत कराया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ।
पूरा मामला बिछिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक की गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसका शव मर्चुरी में रखा था। परिजन इंदौर से शुक्रवार की शाम तक रीवा पहुंच। इस कारण शव का पंचनामा शुक्रवार को नहीं हो पाया। शनिवार की सुबह पत्नी ने पति के स्पर्म की मांग की। जैसे ही इसकी खबर अस्पताल प्रबंधन को दी गई, चिकित्सक पशोपेश में फंस गए। उधर, पत्नी ने पति के स्पर्म मिलने के पूर्व पंचनामा में हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। दोपहर तक पोस्टमार्टम रुका रहा। अस्पताल में गहमागहमी रही। चिकित्सकों ने समझाइश भी दी कि अस्पताल में ऐसी कोई तकनीक नहीं, जिससे मृत शरीर से स्पर्म निकाला जा सके। बाद में परिजनों ने महिला को समझा कर शांत कराया। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम हो पाया। शव को परिजनों ने मर्चुरी में ही सुरक्षित रखवाया है।
एसएएफ चौराहे पर हादसा
युवक अपनी बाइक से गांव से रीवा आ रहे थे। बाइक एसएएफ चौराहे के समीप अनियंत्रित होकर गोलाम्बर से टकरा गई थी। उनको तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया था, जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ है।
कैंसर के कुछ मरीजों के इलाज में शुक्राणु को नुुकसान होने का खतरा रहता है। इससे उनके स्पर्म को सुरक्षित करवाया जाता है, लेकिन मृत शरीर से स्पर्म लेकर संचयन की व्यवस्था पर अभी तक नहीं है। स्पर्म निकलने के बाद यदि उसको सुरक्षित नहीं करवाया गया, तो वह खराब हो जाता है। मृत शरीर से स्पर्म निकालने की कोई तकनीक अभी तक सामने नहीं आई है।
डॉ. मोहिता पाण्डेय, गाइनोलास्टि
एसएएफ चौराहे पर एक्सीडेंट हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पत्नी द्वारा पति के स्पर्म की डिमांड की जा रही थी, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए पोस्टमार्टम रुका रहा। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल शव को परिजनों ने मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया है।- शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा