Rewa news:केन्द्रीय जेल में विश्व ध्यान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन!
रीवा .केन्द्रीय जेल में विश्व ध्यान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रिजन मेडिटेशन प्रोग्राम कराया जा रहा है। इसमें संस्था के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, ध्यान, योगनिद्रा, प्रणायाम, सुदर्शन क्रिया, स्वत: क्रिया आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर बदियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय, उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले, सहायक जेल अधीक्षक श्याम सिंह कुशवाह, भागीरथ सौर, जितेन्द्र तिवारी, राजरूप मिश्रा, उपेन्द्र द्विवेदी, भीम सिंह, नवीन मुखर्जी एवं राजेश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।