Rewa news:करहिया मंडी में सत्याग्रह कल!
Rewa news:करहिया मंडी में सत्याग्रह कल!
रीवा . संयुक्त किसान मोर्चे जिला इकाई द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर करहिया मंडी रीवा में 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सत्याग्रह किया जाएगा। साथ ही किसान आंदोलन दौरान करहिया मंडी स्थित आंदोलन स्थल की मिट्टी को भी किसान नमन करेंगे। उक्त जानकारी संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने देते हुए मोर्चे के सभी संगठनों के नेताओं व किसानों से सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचने की अपील की है।