Rewa news:कुश्ती महादंगल मे पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच!
रीवा . शहर के हनुमान व्यायामशाला अखाड़घाट उपरहटी में जिला स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी राजन वर्मा, अरविंद त्रिपाठी, राजराखन पटेल, अवनीश तिवारी, घनश्याम पटेल सहित अन्य पहुंचे और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजक अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी शिवम पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस दौरान पहलवानों को बताया गया कि रीवा से ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान गामा को पहचान मिली थी। रीवा में कुश्ती की पहचान को फिर से स्थापित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस दौरान रसल जॉर्डन, रज्जन प्रजापत, निशांत पांडेय, अजय, जितेंद्र, रोहित बंसल, रविकांत रौतेल, कृष्णा पटेल, कपिल, कैलाश आदि ने अपने मैच जीते। जिन्हें आयोजकों द्वारा समानित किया गया।