Rewa news:गौशाला निर्माण में धीमी प्रगति, छह साल में पूरा नहीं हुआ लक्ष्य!
अधूरे कार्यों को सप्ताह भर में पूरा करने का टारगेट
गौशालाओं की ऐसी है काम की प्रगति
ब्लाक स्वीकृत निर्माण संचालन गंगेव 13 11 11 जवा 31 28 14 रायपुर कर्चु. 14 14 12 रीवा 10 10 09 सिरमौर 31 31 31 त्योंथर 19 16 10 हनुमना 38 35 31 मऊगंज 32 28 24 नईगढ़ी 14 12 12 कुल 202 185 154
रीवा. जिले में आवारा मवेशियों के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में छह साल का समय लग चुका है, लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिन गांवों में गौशालाओं के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, वहां भी संचालन में देरी हो रही है।
इस मुद्दे को लेकर हाल ही में भोपाल से अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की और रीवा तथा मऊगंज जिलों की प्रगति पर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जो गौशालाएं पूर्ण होने के करीब हैं, उनका काम दिसंबर अंत तक पूरा किया जाए। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपदों को आदेश दिया कि जहां निर्माण कार्य पहले से पूरा हो चुका है, वहां जल्द से जल्द काम खत्म किया जाए और हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट दी जाए। बता दें कि मनरेगा के तहत 2019 में कांग्रेस सरकार ने गौशाला निर्माण की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक 72 गौशालाओं का संचालन एनजीओ और स्व सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है, जबकि 82 गौशालाएं पंचायतों द्वारा चलाई जा रही हैं।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें गौशालाओं को पूरा कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवारा मवेशी बड़ी समस्या बन रहे हैं। इसलिए गौशालाओं के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराएं और केवल भवन बनकर तैयार नहीं रहें बल्कि उसमें गौवंश का संरक्षण करने का कार्य भी प्रारंभ कराया जाए। कहा गया है कि रीवा जिले में छह गौशालाएं 31 दिसंबर तक और दो 15 जनवरी तक पूरा कराएं। इसी तरह मऊगंज में दो दिसंबर तक और तीन 15 जनवरी तक पूरी होंगी।
गौसंवर्धन बोर्ड में 150 का पंजीयन
रीवा और मऊगंज जिले में 202 गौशालाओं का निर्माण कराए जाने का टारगेट रखा गया है। इसमें 150 गौशालाओं का पंजीयन गौसंवर्धन बोर्ड में अब तक हुआ है। इस सूची में गंगेव जनपद से आठ, जवा से 17, रायपुर कर्चुलियान से 12, रीवा से नौ, सिरमौर 31, त्योंथर 14, हनुमना 21, मऊगंज 28 और नईगढ़ी में दस गौशालाएं शामिल हैं।
तकनीकी रूप से कई जगह काम रुके
गौशाला निर्माण में रीवा और मऊगंज जिले की 17 गौशालाओं का कार्य रुका हुआ है। इनमें अधिकांश में तकनीकी रूप से समस्याएं आ रही हैं। गंगेव में दो, जवा में तीन, त्योंथर में तीन, हनुमना में तीन, मऊगंज में चार एवं नईगढ़ी में दो गौशालाएं ऐसी हैं जहां पर अलग-अलग कारणों से काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं। कुछ जगह काम प्रारंभ होने के बाद रुकावट है। बीते महीने संभागायुक्त ने भी निर्देश जारी किया है कि इन गौशालाओं का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए।