Rewa news:कांग्रेस के संगठन प्रभारी ने ब्लाक कमेटी की समीक्षा की हर बूथ में 10-10 नए सक्रिय लोगों को जोड़ो!
रीवा . कांग्रेस के संगठन प्रभारी एवं सह संगठन प्रभारी दो दिवसीय प्रवास पर रीवा में हैं। शहर के तीनों ब्लाक कमेटियों की बैठक लेकर संगठन को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया।
शहर के संगठन मंत्री सज्जन पटेल ने बताया ढेकहा ब्लॉक की बैठक उपरहटी मछरिया गेट के समीप सुखदेव मण्डप में आयोजित की गई। जिला संगठन प्रभारी संजय शर्मा तथा जिला संगठन सह प्रभारी नीरज दीक्षित ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना है, इसलिए दस-दस की संख्या में नए सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार करना है। बोदाबाग ब्लॉक की बैठक बजरंग नगर गेट के पास हुई। इन बैठकों में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, संगठन सह प्रभारी अजय अवस्थी, विजय कोल के साथ विधायक सेमरिया अभय मिश्रा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, गुरूमीत सिंह, कविता पाण्डेय, वसीम राजा, अनिल मिश्रा, कुंवर सिंह, मानवेन्द्र सिंह नीरज, मुस्तहाक खान, तारा त्रिपाठी, रफीक अंसारी, पंकज उपाध्याय, धनेन्द्र सिंह, रमा दुबे, अरूण तिवारी मुन्नू, अकरम अंसारी, गोविन्द शुक्ला, कमलनयन पाण्डेय, राजेश तिवारी, जयप्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।