- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS – मौसमी बीमारियों के मरीजों से पटे सिंगरौली के अस्पताल

- Advertisement -

सिंगरौली । मौसमी बीमारी सर्दी-खासी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय के ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतारें लग रही है वहीं जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर मरीजों से भरा पड़ा है।

ज्ञात हो कि जिले में बारिश के थमने के बाद तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सावन के साथ भादौ मास में भी ऊर्जाधानी का तापमान इन दिनों अधिकतम 40 डिग्री तक पहुंच जा रहा है।

तापमान के बढऩे, बारिश के थमने से मौसम परिवर्तन के कारण इन दिनों मौसमी बीमारी घर कर गयी है। आलम यह है कि इन दिनों जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर से लेकर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी, देवसर, सरई, निवास, बैरदह,खुटार सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारी सर्दी, जुकाम, खासी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

- Advertisement -

जहॉ इन अस्पतालों में उक्त बीमारियों से ग्रसित मरीजों कीसुबह के समय ओपीडी में लम्बी-लम्बी कतारें देखने लायक रहती है। आज शनिवार को जिला चिकित्सालाय सह ट्रामा सेंटर बिलौजी बैढऩ के ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतारें देखकर हर कोई परेशान नजर आया। अधिकांश मरीज मौसम के करवट बदलने से बुखार खासी से ग्रसित नजर आये। चिकित्सकों का मानना है कि यदि मौसम इसी तरह रहा तो बीमारियॉ और बढेंगी और मरीज भी बढेंगे।

 

gadar 2 2023 – तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए सिर्फ 50 करोड़ की जरूरत है, लेकिन ये रकम गदर 2 पर भारी

- Advertisement -

hindi newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI SAMACHARvirat newsVIRAT VASUNDHARA NEWS
Comments (0)
Add Comment