- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli: तीनो जनपद पंचायातो के 29 ग्राम पंचायतो में आयोजित किया गया जल गंगा सर्वधन अभियान

- Advertisement -

Singrauli: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्ग दर्शन में जिले भर में जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।जनपद पंचायत देवसर की 7 ग्राम पंचायतों कटाई , हरदी, मकरी, घिनहागाँव , जोगिनी, कंन्दवार, पिपरी में जल गंगा अभियान का अयोजन किया गया–Singrauli

जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण जन उपस्थित हुए एवं जल शपथ लेने के बाद हर्षोल्लास पूर्ण तरीके से महिला, पुरुष, बुजुर्गजन, एवं बच्चों द्वारा तालाब गहरीकरण के कार्य में गाद निकालकर श्रमदान कर कार्य की शुरुआत की गई। ग्राम पंचायत काटी में चयनित तालाब जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया। यह तालाब का निर्माण कार्य लगभग 40 वर्ष पूर्व कराया गया गया था।

- Advertisement -

जिसमें उक्त ग्राम पंचायतों से उपस्थित बुजुर्ग जनों में से सुखाई कुशवाहा उम्र 70 वर्ष, रामधनी साहू उम्र 65 वर्ष द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रम की काफ़ी सराहना की गई एवं कहा गया की इस तालाब की गाद निकासी हो जाने से काफ़ी मात्रा में पानी भर जाएगा, इसी प्रकार का अभियान चलाकर सभी जगह कार्य होने से पानी का स्तर बढ़ेगा एवं आने वाली पीढ़ी के लिए जल संकट से बचा जा सकेगा, इस प्रकार का कार्य कराकर सरकार द्वारा जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए हम सब शासन प्रशासन के आभारी हैं।

Singrauli News: नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जिलाध्यक्ष ने जताया मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार

- Advertisement -

District Collector Chandrashekhar ShuklaGram PanchayatsSingrauliVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaWater oath
Comments (0)
Add Comment