Singrauli News: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने लोकसभा चुनावों में मिली विजय एवं नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा उनको शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार की ओर से जारी प्रेस नोट के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने सिंगरौली के मतदाताओं, तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है–Singrauli News
प्रेस नोट में जिलाध्यक्ष ने ये उल्लेखित किया है जिस समय लोकसभा चुनावों का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उस समय प्रचंड गर्मी की शुरुआत हो चुकी थी तथा शादी विवाह का भी सीजन चल रहा था उसके बावजूद भी पार्टी के जिलास्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर पार्टी के लिए काम किया तथा मतदाताओं के बीच घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिये प्रेरित किया, जिसके फलस्वरूप जिले की तीनों विधानसभाओं में पार्टी ने ऐतिहासिक बढत दर्ज की और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा विजयी हुये।
9 तारीख को जो सरकार शपथ ले रही थी उसमें एक सांसद हमारा भी है और उन्हें सांसद बनाने में हमारे सिंगरौली जिले के देवतुल्य मतदाता तथा हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जो भूमिका निभाई है वो अतुलनीय है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब वो स्वयं राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उपस्थित थे तथा इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। उन्होंने अपना ये स्वर्णिम क्षण सिंगरौली के मतदाताओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित किया है तथा कहा है कि मैं शपथग्रहण का साक्षी बना इसका पूरा श्रेय सिंगरौली के देवतुल्य मतदाताओं तथा अपने पार्टी के हरेक कार्यकर्ता को समर्पित करता हूं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगठित सरकार में मध्यप्रदेश को भरपूर महत्व हमारे प्रधानमंत्री जी ने दिया है इसका उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद है।
हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीरेन्द्र कुमार खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री तथा श्रीमती सावित्री ठाकुर, एवं दुर्गा दास उइके को राज्य मंत्री बनाया गया है जो कि प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अपना प्रदेश और देश दोनों तरक्की के नये पायदान स्थापित करेंगे तथा देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रुप में स्थापित होगा, इक्कीसवीं सदी भारत की होगी तथा भारत पुन: विश्वगुरु बनेगा ऐसा मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं।