Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र की सासन चौकी पुलिस ने सासन पावर लिमिटेड कंपनी के पास से चोरी की गयी बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है–Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व 29/05/2024 को सासन पावर लिमिटेड कंपनी के सामने से मोटर साइकल चोरी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस चौकी सासन में 06/06/2024 को प्राप्त हुई। सूचना मिलते हि अपराध कायम कर टीम गठित की गई और सतत् प्रयास से टीम ने मोटर साइकल चोर को शिवपहरी बाजार सासन से पकड़ लिया जिसके पास स्प्लेंडर प्रो वाहन क्र. एमपी 66 एमए 8015 प्राप्त हुआ। वाहन को पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त कार्यवाह में उनि संदीप नामदेव, चौकी प्रभारी सासन के साथ सउनि जगत सिंह, प्रआर जितेंद्र सेंगर, फूल सिंह, राममूर्ति मीणा, संतोष साकेत, आर मुकेश कुमार पटेल, राहुल सिंह, राजकुमार शाक्य की मुख्य भूमिका रही।