- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli: आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का हुआ समापन

- Advertisement -

Singrauli: आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण शिविर का आठवें दिन समापन हो गया। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन की टीम तथा आपदा मित्रों के द्वारा तालावों घाटो के आसपास स्वच्छता की मुहिम चलायी गयी--Singrauli

- Advertisement -

आपदा मित्रों को आपदा के दौरान बचाव के प्रशिक्षणके साथ स्वच्छता जलसंरक्षण की जानकारी एवं ऱख रखाव से अवगत कराया गया। साथ ही आपदा से निपटने के लिए सभी को एलर्ट रहने के लिए अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्लाटून कमांडर दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा, बृजेश कुमार, श्याम सुन्दर, वृजेन्द्र पाण्डेय, राम सलोने सिंह, आर एफ लाल, प्रताप सिंह, राजकुमार, मनमोहन सिंह, धमेन्द कुमार, उदित नारायण सहित आपदा मित्र रहे उपस्थित !

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार हर परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखना चाहिए. जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर गलत होते हैं–

- Advertisement -

disaster managementsanitation water conservationSingrauliVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment