Singrauli News: जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पचायत कुम्हियां , देवारी , करकोसा , टूसाखांड़ , पोंड़ीपाठ, सुहिरा , सेमरिया, चांचर में जल गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम पंचायतो मे ग्रामीणजन उपस्थित हुए, एवं जल शपथ लेने के बाद हर्शोउल्लास से आम जनता के द्वारा तालाब जिर्णोद्धार, गहरीकरण एवं चेक डेम के कार्य में गाद निकालकर श्रमदान कर कार्य का शुभारम्भ किया गया–Singrauli News
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उक्त कार्यों में आमजन, सरपंच पंच, जनपद सदस्य एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री, सहायंत्री की सहभागीता रही। उपस्थित आमजनो के द्वारा इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रम कि काफी सराहना की गई एवं कहा गया की इस प्रकार का अभियान चला कर सभी जगह कार्य होने से भू-जल स्तर बढ़ेगा एवं आनेवाले समय में जल संकट से निजात मिल सकेगी।
उक्त कार्यक्रम मे बृद्धजन महिलाओं एवं बच्चो के द्वारा बढ़चढ़ कर श्रम दान किया गया। इस प्रकार कार्यक्रम कराकर सरकार के द्वारा जन कल्याण का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए समस्त आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन के प्रति आभार प्रकट किया गया…….