- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli News: आबकारी विभाग ने 37 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

Singrauli News: आबकारी विभाग ने देवसर वृत्त अंतर्गत अवैध शराब की सूचना पर ग्राम झरकटा, गुड़गवां, खटाई, चिकनी में छापामार कार्यवाही कर कुल 37 लीट हाथ भट्टी शराब तथा 670 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है तथा चार आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है–Singrauli News

मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18/06/2024 को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन मेंं वृत देवसर के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम झरकटा, गुड़गवां, खटाई , चिकनी में आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा, सुनील जायसवाल, देवप्रसाद जायसवाल ,संजय कुमार जायसवाल के यहां विधिवत तलाशी कार्यवाही के दौरान कुल 670 किलोग्राम महुआ लाहन व 37 लीटर हथभट्टी शराब बरामद कर आरोपीयो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34 (1)(क) एवम (च) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

- Advertisement -

जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 72550 /- रुपये हैं। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक नीलिमा मार्को आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू व संध्या मेहरा एवं नगर सैनिक प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।

Singrauli News: सड़क पर चलती कार अचानक बनी आग का गोला

- Advertisement -

Bhatti Mahua Liquorcollector chandrashekhar shuklaIllicit liquorSINGRAULI NEWSVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment