Singrauli News: एनसीएल की निगाही परियेाजना में कार्यरत ओबी कंपनियों में रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। विस्थापितों का कहना है कि हफ्ते भर गुजर जाने के बावजूद ना तो प्रशासन ने ध्यान दिया और ना ही एनसीएल निगाही प्रबंधन ने इस ओर ध्यान दिया इसे देखते हुये विस्थापित अब मंगलवार 18 जून की शाम से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं–Singrauli News
उपखंड अधिकारी सिंगरौली को दिये अपने पत्र में विस्थापितों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे चाहे इस दौरान उनकी जान ही चली जाये। विस्थापितों ने यह भी कहा है कि भूख हड़ताल के दौरान यदि उन्हें कुछ होत है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं निगाही परियेाजना प्रबंधन की होगी।
Singrauli: बाढ़ एवं अतिवर्षा की स्थिति में बचाव व राहत कार्य के लिए कंट्रोल रूम गठित