Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया ऐतिहासिक निर्णय एक झटके में बदल दिया 52 वर्ष से चलाया जा रहा मंत्रियों के लिए नियम।
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया ऐतिहासिक निर्णय एक झटके में बदल दिया 52 वर्ष से चलाया जा रहा मंत्रियों के लिए नियम।
दो दिन पूर्व मीडिया में माननीयों के टैक्स सरकार द्वारा भरे जाने की प्रमुखता से खबर चलाई गई थी उसके बाद मुख्यमंत्री ने बदल दिया नियम।
भोपाल। बीते मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए 52 वर्ष पुराने नियम को बदल दिया जिससे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के टैक्स की रकम राज्य सरकार के खजाने से जमा होती थी उसको लेकर कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रियों के वेतन भत्ते पर लगने वाली टैक्स को राज्य सरकार के खजाने से जमा करने वाले नियम को बदलने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में मौजूद मंत्रियों ने मेज थपथपा कर स्वीकार कर लिया इस निर्णय के बाद अब खुद मुख्यमंत्री और उनके मातहत सभी मंत्री अपने वेतन भत्ते के टैक्स की राशि स्वयं जमा करेंगे पहले जो नियम था उसके अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाले वेतन भत्ते का इनकम टैक्स जमा करने के लिए राज्य सरकार में एक करोड़ के बजट का प्रावधान है जिसमें टैक्स योग्य राशि कटौती करके शेष राशि विभाग को वापस की जाती थी।
52 वर्षों से चल रहा था यह नियम।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलने वाले वेतन भत्ते के टैक्स की राशि को सरकारी खजाने से भरने का नियम 1972 में बनाया गया था। जिसमें मंत्रियों को मिलने वाले वेतन-भत्ते पर लगने वाले टैक्स को राज्य सरकार के खजाने से भरा जाता था, 2 दिन पूर्व ही मीडिया में इस संबंध खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी जिसके दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते मंगलवार को कैबिनेट बैठक में उस नियम को बदल दिया कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने निर्णय किया है कि अब हम और हमारे सभी मंत्रीगण इनकम टैक्स स्वयं भरेंगे और सरकार से टैक्स चुकाने की सहायता नहीं लेंगे।