- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल चलेगी सुपरफास्ट रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन।

- Advertisement -

Rewa news, विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल चलेगी सुपरफास्ट रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन।

 

रेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 17.08.2024 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से रीवा – और रीवा से रानी कमलापति- मध्य एक- एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की तैयारी की गई है यह सुपर फास्ट ट्रेन के बारे में बताया गया है कि भोपाल मंडल के बीना, विदिशा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा इसके बाद रीवा के लिए रवाना होगी रक्षाबंधन के अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, और 02 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे शामिल रहेंगे।

भोपाल से रीवा शेड्यूल।

- Advertisement -

भोपाल से रीवा के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति- रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.08.2024 दिन शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 मिनट पर गंतव्य के लिए प्रस्थान कर 23.08 मिनट पर विदिशा, अगले दिन 00.20 मिनट पर बीना पहुंचकर अन्य स्टेशन से होते हुए सुबह 07.20 मिनट पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

रीवा से रानी कमलापति भोपाल शेड्यूल।

इसी तरह से रीवा से भोपाल को जानें वाली रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02190 दिनांक 17.08.2024 दिन शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 मिनट से प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को जाएगी और 21:15 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressHINDI NEWS REWAIndian railwayIndian Railways newJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment