Bhopal news: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बोरी में फेंकी गई नवजात की मौत, 3 गिरफ्तार
भोपाल. नवजात बच्ची को बोरे में बंद कर फेंकने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने डॉक्टर-नर्स सहित तीन को आरोपी बनाया है। उधर, बच्ची की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। दरअसल महिला नर्स आसमां उर्फ फिरदौस खान ने बच्ची को ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा में एक बोरे में रखकर छोड़ दिया था। लेकिन फिरदौस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले में बच्ची की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर सुरेंद्र नहार, नर्स फिरदौस को पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया है। जबकि बच्ची को जन्म देने वाली 14 साल की नाबालिग मां को भी आरोपी बनाया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
बदनामी के डर से घर में की डिलीवरी
बताया गया कि बदनामी के डर से नाबालिग युवती ने घर में ही बच्ची की डिलीवरी की थी। जिसके लिए डॉक्टर सुरेंद्र नहार को घर पर बुलाया गया। सुरेंद्र ने ही नर्स को भी बुलवाया और जब बच्ची की डिलीवरी हुई, तो नर्स के माध्यम से बच्ची को ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा की गली में बारे में बंद कर रखवा दिया। हालांकि बोरे में हलचल देख लोगों ने बच्ची को बोरे से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी।
बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वही बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया ।