- Advertisement -

- Advertisement -

Bhopal today news: पुलिस और एकेवीएन की टीम ने किया निरीक्षण, 12 फैक्ट्रियां फार्मा व्यवसाय से जुड़ी मिलीं,

एक्शन मोड में पुलिस, 186 फैक्ट्रियों मेें पहुंचे,मालिकों को दी हिदायत

- Advertisement -

Bhopal hindi news : पुलिस और एकेवीएन की टीम ने किया निरीक्षण, 12 फैक्ट्रियां फार्मा व्यवसाय से जुड़ी मिलीं

Bhopal news : एक्शन मोड में पुलिस, 186 फैक्ट्रियों मेें पहुंचे,मालिकों को दी हिदायत

भोपाल. बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में करोड़ों रुपए की एमडी ड्रग्स पकड़ाने के बाद पुलिस ने बगरोदा की तमाम फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। मिसरोद एसीपी रजनीश कश्यप, कटारा हिल्स थाना के टीआइ विजेंद्र निगम, बागसेवनिया टीआइ अमित कुमार सोनी समेत एकेवीएन की टीम ने 186 फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। इनमें से 12 फैक्ट्री फार्मा व्यवसाय से जुड़ी मिलीं। जांच के दौरान फैक्ट्रियों में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है। टीम ने निरीक्षण के दौरान सभी फैक्ट्री मालिकों को गेट और जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की हिदायत दी।

- Advertisement -

पुलिस ने निरीक्षण के बाद सभी फैक्ट्री मालिकों को ये हिदायत दी है, कि वो अपने मजदूरों का वेरिफिकेशन करवाएं। इससे पहले भी बगरोदा में जांच की गई थी, तब ये बात सामने आई थी कि बांग्लादेश के कुछ लोग नाम बदल कर यहां काम कर रहे थे। जैसे ही फैक्ट्री मालिक ने उन्हें पकड़ा तो वो यहां से भाग निकले।

एकेवीएन ने जांचे सभी के लाइसेंस

बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में सभी फैक्ट्री जिन लाइसेंस पर शुरु हुई थी वो ही काम यहां हो रहा है या नहीं इसे लेकर भी यहां जांच की गई । सभी फैक्ट्रियों के लाइसेंस चेक किए गए । तो साथ ही फैक्ट्रियों में होने वाले कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र का एसोसिएशन भी मौजूद था। टीम के अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है सुरक्षा की दृष्टि से सभी फैक्ट्री मालिको को सीसीटीवी लगवाने और मजदूरों का वेरिफिकेशन करवाने की हिदायात दी गई है। जांच के दौरान कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

- Advertisement -

bhopal breking newsbhopal madhya pradesh newsbhopal MP newsBHOPAL NEWSBhopal news hindiBhopal today episodeBhopal today news
Comments (0)
Add Comment