- Advertisement -

- Advertisement -

Bhopal news : बुधनी- विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू

- Advertisement -

Bhopal news: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। दशहरा पर्व के बाद से भोपाल, विजयपुर, और बुधनी में मंथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इन बैठकों में प्रमुख रूप से जीतू पटवारी और अरुण यादव पार्टी के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं, ताकि आगामी चुनावों में भाजपा का मुकाबला किया जा सके।

बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोर कमेटी के नेतृत्व में तीन दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस दौरान ब्लॉक, जिला, मंडल, और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। सोमवार को सीहोर जिले के तीन ब्लॉकों—लाड़क्यूई, भेरूंदा, और गोपालपुर—के पदाधिकारियों से चर्चा की गई।

- Advertisement -

वहीं, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जीतू पटवारी ने दो दिनों के लिए डेरा डाला है, जहां वे स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रहे हैं। केंद्रीय समिति, जिसमें कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं, विजयपुर में कांग्रेस के लिए मजबूत उम्मीदवार की तलाश में लगी है। मंगलवार को भी यह मंथन जारी रहेगा, जिसमें शाहगंज, बुधनी, और रेहटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी।

तीन दिनों के इस मंथन के बाद, कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, जो उपचुनाव में पार्टी की रणनीति को मजबूत करेंगे।

 

- Advertisement -

BHOPAL HINDI NEWSBhopal news bhopal breking newsBhopal today newsBhotbhot NewsBREKING NEWShindi newsindia newsबुधनी- विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू
Comments (0)
Add Comment