Bhopal news: रेल मंत्रालय ने भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों—झेलम, पातालकोट, छत्तीसगढ़, और अमृतसर एक्सप्रेस—को 1 जनवरी से सुपरफास्ट में अपग्रेड करने की अनुमति दी है। इस बदलाव के बाद ट्रेनों की रफ्तार 80 किमी/घंटा से बढ़कर 100-110 किमी/घंटा हो जाएगी, जिससे यात्रियों को 40-50 मिनट की समय बचत होगी।
जेब पर पड़ेगा असर
हालांकि, इस बदलाव का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को सुपरफास्ट ट्रेनों का तय किराया देना होगा। जनरल टिकट में 20 रुपये और स्लीपर कोच में 60 रुपये अतिरिक्त चार्ज लगेगा। लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को समय पर पहुंचने की सुविधा भी मिलेगी, जो कई बार लेट होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में संभव नहीं थी।
नई सुविधा कब से: ये बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होंगे, जब रेलवे बोर्ड नया शेड्यूल जारी करेगा। इससे यात्रा के समय में करीब 45 मिनट से 1 घंटे की बचत होने की उम्मीद है।