Singrauli news: राजधानी में गोली मार कर काले हिरण का शिकार, खेत में शव, पोस्टमार्टम में होगा खुलासा
भोपाल. राजधानी से लगे बरखेड़ा सालम गांव में काले हिरण का शव खेत पर मिला। वन अमले ने प्रांरभिक जांच में काले हिरण के गर्दन में गहरे घाव से मौत की पुष्टि की। आशंका लगाई जा रही है कि बदमाशों शिकार के इरादे से गोली मारी है। फिलहाल गोली लगने की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद की जा सकेगी। वनमंडल अधिकारी लोक प्रिय भारती ने बताया कि मंगलवार की दोपहर समरधा रेंज में काले हिरण की मौत की सूचना मिली थी। वन अमले के साथ दो डॉक्टरों के पैनल ने स्थल की जांच की। हिरण की गर्दन पर गहरा घाव देखा गया। विभागीय टीम ने शिकार की आशंका व्यक्त की है। वन अमला पीएम रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई करेगा।
20 घंटे पहले मौत की आशंका
काले हिरण के शव का दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है। डॉक्टरों के अनुसार हिरण की मौत 15-20 घंटे पहले हुई है और उसके गर्दन पर असामान्य घाव दिख रहे हैं। विशेषज्ञों ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।