मध्य प्रदेश मे प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली मे कांग्रेस कि बैठक आज…
विराट वसुंधरा समाचार मध्य प्रदेश
🛑 भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस कि बैठक आज सोमवार को होनी है, उन्होंने प्रत्याशियों कि सूची को लेकर कहा कि सूची आती जाती रहेंगी, लेकिन जिनको हमें इशारा करना है, हम कर देंगे, वो सबसे मुख्य सूची होती है, अब आगे देखना यह होगा कि आज कि बैठक मे क्या कुछ निकलकर सामने आता है, और मध्य प्रदेश कांग्रेस विधानसभा मे चयन हुए प्रत्याशियों कि किस दिन सूची जारी करती है।