- Advertisement -

- Advertisement -

सफर के दौरान डॉक्टर का आईफोन ले उड़े बदमाश ,कई अन्य सात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी

- Advertisement -

भोपाल,  राजधानी से निकलने वाली यात्री ट्रेनों में मोबाइल फोन और सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे एक डॉक्टर का आईफोन बदमाश चोरी कर ले गए. चोरी गए मोबाइल की कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है. कई अन्य यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी हुए हैं. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार विवेकानंद वार्ड जबलपुर निवासी डॉक्टर अजय शुक्ला (54) अपनी पत्नी के साथ पिछले दिनों जबलपुर से बांद्रा वीकली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में उज्जैन की यात्रा कर रहे थे. वह अपनी बर्थ पर लेटे हुए थे और आईफोन बीच वाली टेबिल पर रख दिया था. भोपाल स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंची. उस वक्त उनकी नजर पड़ी तो टेबिल पर रखा मोबाइल फोन गायब था. अज्ञात बदमाशों ने उनका साठ हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. इसी प्रकार शिवाजी वार्ड थाना सिविल लाइन जिला सागर निवासी सूरज सिंह नेगी (31) भोपाल इंदौर ट्रेन के जनरल कोच में इंदौर की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर ट्रेन में चढऩे के दौरान किसी ने उनकी जेब से पर्स चोरी कर लिया. चोरी गए पर्स में आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बाईक की आरसी, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी और ढाई हजार रुपये नकद रखे हुए थे. जीआरपी ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

चार्जिंग में लगा मोबाइल चोरी

दतिया निवासी अरविंद सिंह गुर्जर गोवा एक्सप्रेस के जनरल कोच में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन से भोपाल की यात्रा कर रहा था. इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पाइंट पर लगा दिया था. सफर के दौरान अरविंद को नींद लग गई. ट्रेन जब विदिशा रेलवे स्टेशन क्रास कर रही थी, तभी उनकी नजर पड़ी तो चार्जिंग पाइंट पर लगा मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है. विदिशा जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

- Advertisement -

सोते समय जेब से मोबाइल चोरी

अशोक नगर निवासी सुनील बंजारा अपने गांव जाने के लिए बीना स्टेशन पहुंचा था. उसे अशोक नगर के लिए ट्रेन पकडऩी थी. कोई साधन नहीं मिलने के कारण वह प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित मुसाफिर खाने के पास जाकर सो गया. रात करीब एक बजे नींद खुली तो उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 18 हजार रुपये बताई गई है. जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

MP NEWS : नाबालिग दुल्हन पुलिस से बचकर अपने परिवार के साथ मंडप से भाग गई

- Advertisement -

bhopal breking newsBHOPAL HINDI NEWSBHOPAL NEWSBhopal today newsmp breaking news
Comments (0)
Add Comment