- Advertisement -

- Advertisement -

इंजीनियरिंग छात्रों के लैपटाप और मोबाइल चोरी

- Advertisement -

इंजीनियरिंग छात्रों के लैपटाप और मोबाइल चोरी

- Advertisement -

भोपाल, . कमला नगर इलाके में रहने वाले तीन इंजीनियरिंग छात्रों के खुले कमरे में घुसकर चोर तीन लैपटाप और एक मोबाइल फोन समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. वारदात के समय तीनों छात्र कमरे में सो रहे थे. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सचिन बामनिया (21) अलीराजपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह अपने दोस्तों अम्बिरा शाह और रोहित ध्रव के साथ संजय काम्पलेक्स में किराए से रहता है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.

सचिन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह तीनों दोस्त कमरे में सो रहे थे, जबकि दरवाजा खुला हुआ था. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने अंदर घुसकर तीनों छात्रों के लैपटाप, अम्बिरा का मोबाइल फोन और सचिन का एक कालेज बैग चोरी कर लिया. बैग में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे. इधर अवधपुरी थानांतर्गत गिरनार हिल्स में रहने वाली संध्य चौरसिया और खजूरी सड़क थानांतर्गत ग्राम फंदा निवासी अजय सिंह मेवाड़ा के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए. चोरी गए सामान की सूची और कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है.

- Advertisement -

Bhopal breaking newsBHOPAL NEWSBhopal today newsbreaking newsBy CM rajendra ShuklaJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP NEWSVIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra newsViratvasundharaअपराधइंजीनियरिंग छात्रों के लैपटाप और मोबाइल चोरीपुलिस
Comments (0)
Add Comment