- Advertisement -

- Advertisement -

Bhopal Breaking News: बिल्डरों के 52 ठिकानों से 5 करोड़ रुपये नकद, सर्राफा और 24 लॉकर बरामद किए गए

- Advertisement -

बिल्डरों के 52 ठिकानों से 5 करोड़ रुपये नकद, सर्राफा और 24 लॉकर बरामद किए गए

 

Bhopal Breaking News:  भोपाल. राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के builders के 52 Bases पर आयकर विभाग की जांच में दूसरे दिन गुरुवार को चौंकाने वाले खुलासे हुए।Bhopal  में 49 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई के बीच पता चला कि बिल्डरों ने होशंगाबाद रोड पर sahara city  में 110 एकड़ जमीन औने-पौने दाम में खरीदी है। Surajnagar, मेडोरी में भी बड़े-बड़े प्लॉट्स काटे। इन्हें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर प्रशासनिक अफसरों और नेताओं ने भी खरीदे। विभाग शहर के प्रमुख बिल्डरों और कंस्ट्रक्शन, खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों के यहां जांच कर रहा है। अब तक ठिकानों से 5 करोड़ से अधिक नकदी, 24 से अधिक बैंक लॉकर, ज्वैलरी, बुलियन के अलावा जमीनों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। कुछ कागजात बेनामी संपत्ति से जुड़े भी हैं। इंदौर में दो और ग्वालियर में एक ठिकाने पर कार्रवाई की जा रही है।

 

- Advertisement -

ठेकेदार के…

 

बेनामी संपत्तियों के खरीददारों की तलाश: यहां जिन बिल्डरों की जांच की जा रही है, उनसे जमीन, प्लॉट आदि खरीदने वालों पर भी विभाग की नजर है। जांच में सामने आने वाले नामों से भी विभाग पूछताछ करेगा. विभाग गुमनाम जमीन के मालिकों और खरीददारों के बारे में भी जानकारी तलाश रहा है।

 

पूर्व मुख्य सचिव का नाम भी उछला इंदौर-भोपाल में कई जगहों पर आयकर कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्य सचिव का नाम भी उछला है। विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे ने कहा, ”मैंने कई सवाल उठाए और ध्यान आकर्षित किया लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.” बुधवार को इसी ग्रुप पर छापा मारा गया. कटारे ने आरोप लगाया कि इन समूहों में एक पूर्व मुख्य सचिव की बेनामी संपत्ति लगी हुई है। एक दिन पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने सदन में कहा था कि कुणाल बिल्डर्स त्रिशूल है, कोई शर्मा है और पूर्व मुख्य सचिव की जितनी भी बेनामी संपत्तियां हैं, आज उद्धृत कर रहा हूं कि वो सारी संपत्तियां इन्हीं की हैं समूहों में और कई माननीय सदस्य हैं, अभी चार या पाँच सदस्य हैं इसलिए मुझे यह भी पता है कि यहाँ किसका पैसा है से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, “मैं किसी निजी भावना के बारे में बात नहीं करना चाहता।” यह व्यक्तिगत मामला है कि जमीन किसने कहां ली, नहीं ले रहा। कटारे ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्य सचिव ने भ्रष्टाचार फैलाया. जांच में साबित हो चुका है कि उनके संरक्षण में आजीविका मिशन में फर्जी भर्तियां हुई हैं, लेकिन उन्हें बख्शा जा रहा है। इनकम टैक्स रेड खोलेगी सारी बेनामी संपत्ति.

- Advertisement -

Bhopal breaking newsBhopal Viratvasundhara newshindi breaking newstoday hindi news
Comments (0)
Add Comment