- Advertisement -

- Advertisement -

MP में राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा में उमड़ा भारी जनसैलाब, आदिवासियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा..

- Advertisement -

MP में राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा में उमड़ा भारी जनसैलाब, आदिवासियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा…

शहडोल जिले के ब्यौहारी में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की बड़ी चुनावी सभा को किया संबोधित..

विराट वसुंधरा/ अरुण तिवारी

शहडोल : जिले के ब्यौहारी में आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं बीते दिन आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है इसके साथ ही मध्य प्रदेश में शियासी पारा चढ़ चुका है आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा में जुटे हजारों हजार की भीड़ ने कांग्रेस पार्टी को विंध्य क्षेत्र में फिर से वापसी करने का संकेत दिया है जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे भाजपा की लेबोरेट्री में हर रोज 8 महिलाओं से बलात्कार होता है. उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप होता है और राजधानी भोपाल में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पुलिस के सामने उसकी हत्या कर दी जाती है उन्होंने शहडोल और ब्यौहारी के आदिवासी बहुल क्षेत्र को साधते हुए आदिवासियों के साथ भेदभाव किए जाने की बात पर भाजपा को घेरते हुए आदिवासी और बनवासी मामले में फर्क बढ़कर प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा दिया है इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और विंध्य क्षेत्र के नेता अजय सिंह राहुल ने भी सभा को संबोधित किया बिना क्षेत्र के कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कमलनाथ जी ने सही टिकट दिया तो विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों में 24 में कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित है तो वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया है।

भाजपा और आरएसएस की लैबोरेट्री पर प्रहार..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले मध्य प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा इसके बाद उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी की किताब का जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि आडवाणी ने अपनी किताब में लिखा था कि आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लैबोरेट्री गुजरात में नहीं है लेकिन मध्य प्रदेश में है और जब हमने एमपी में आरएसएस बीजेपी की लेबोरेट्री में क्या काम हो रहा है उसकी जानकारी लीं तो पता चला कि लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज होता है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और रुपए निकाल लिए जाते हैं राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के 18 साल के शासन में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है मंदसौर में बीजेपी की लेबोरेट्री में किसानों को गोली मारी गई है किसानों पर जीएसटी लगायी जाती है और हिंदुस्तान के किसी भी प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं होता लेकिन मध्य प्रदेश में मरे लोगों का इलाज होता है राहुल गांधी ने महाकाल लोक का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं भी शिवालय में चोरी नहीं होती. लेकिन एमपी में शिव से भी चोरी की गयी महाकाल कॉरिडोर में घोटाला हुआ है इसके साथ ही बीते माह मध्य प्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहे की पटवारी बनने के लिए यहां 15 लाख देने पड़ते हैं।

आदिवासियों के मुद्दे पर भाजपा को राहुल गांधी ने घेरा..

- Advertisement -

शहडोल और ब्यौहारी क्षेत्र आदिवासी वाहुल्य है आदिवासियों को लेकर उन्होंने एक नया विषय खड़ा कर दिया है जिससे अब प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है राहुल गांधी ने आदिवासियों का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि आदिवासियों को वनवासी बना दिया गया जबकि आदिवासी का अर्थ यह होता है कि यह जमीन उनकी है आदिकाल से वह यही रह रहे हैं सबसे पहला हक जमीन पर उन्हें का है लेकिन बीजेपी की लेबोरेट्री में आदिवासियों बनवासी बना दिया गया जिनकी जमीन नहीं है घर बनाने के लिए लोन नहीं दिया जाएगा वन में ही रहे और वन में ही मरें आदिवासियों के ऊपर बीजेपी नेता पेशाब करते हैं. बीजेपी की लेबोरेट्री में यही होता है. राहुल गांधी ने आदिवासी पर बीजेपी नेता के पेशाब करने का जिक्र अपने भाषण में दो बार किया है और सीधी पेशाब कांड को एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है, राहुल गांधी ने वनवासी और आदिवासी में अंतर भी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आप लोगों के लिए आदिवासी शब्द का इस्तेमाल करती है और बीजेपी वनवासी कहती है आदिवासी का मतलब उन्होंने बताया वो लोग जो हिंदुस्तान में सबसे पहले आए. जिनका इस जमीन पर हक है. लेकिन वनवासी का मतलब है आप लोग जंगल में ही रहो. वहीं जियो वहीं मरो. आपके बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर न बने राहुल गांधी ने कहा कि कोविड का वक्त आया था तब जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जा सकता उसे आदिवासियों को दिया जाता था।

कांग्रेस ने बनाया आदिवासियों के लिए कानून..

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के लिए कानून बनायी थी कि जल जंगल और जमीन पर आपका हक रहे. हम पेसा कानून लेकर आए हमने कानून बनाया जमीन लेने के लिए अडाणी हों या कोई उसके पहले आपको पेसा के तहत ग्राम सभा से अनुमति लेनी होगी लेकिन उसे भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया बीजेपी वाले आपको आदिवासी की जगह वनवासी मानते है राहुल गांधी ने आदिवासियों के आंदोलन को याद किया उन्होंने कहा-‌जोबट मंडला डिंडोरी में धरना हुआ आपने कहा हम जमीन नहीं देंगे लेकिन सरकार ने बल का प्रयोग करके आपसे जमीन छीन ली थी। जबकि हिंदुस्तान में 50 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी है।

ओबीसी वर्ग को भी राहुल गांधी ने साधा..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार और आदिवासियों के मुद्दे पर भाजपा को घेरने के बाद ओबीसी वर्ग को साधते हुए कहा कि देश में 50% जिनकी आबादी है तो फिर दिल्ली सरकार में 90 में सिर्फ 3 ओबीसी अफसर क्यों हैं राहुल गांधी ने कहा कि देश की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के लिए ये 90 अफसर साइन करके बनाते हैं पैसा कैसे उपयोग होगा ये 90 अफसर ही तय करते हैं लेकिन इनसमें से सिर्फ 5 ओबीसी अफसर हैं जीएसटी के द्वारा देश की जनता को लूटा जा रहा है और जीएसटी के रूपए कैसे इस्तेमाल करनी है यह 90 अधिकारी ही तय करती है ओबीसी वर्ग के पांच अफसर इस आमदनी में सिर्फ पांच प्रतिशत ही अपनी सहमति देने का हक रखते हैं बीजेपी के सांसद और विधायक फैसले नहीं लेते बजट का इस्तेमाल कैसे होगा यह 90 अफसर फैसला लेते हैं राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला मैंने यह पार्लियामेंट में भी उठाया है, राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना चाहती है. हम जातीय जनगणना करवा कर रहेंगे हम बीजेपी सरकार पर दबाव बनाएंगे, मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी हम सबसे पहला काम जनगणना करवाएंगे,क्योंकि हम यहां के मूल निवासियों, ओबीसी को उनका हक देना चाहते हैं कर्नाटक, राजस्थान में जातिगत जनगणना की शुरुआत हो गई है. एमपी में सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

कांग्रेस की गारंटी पर राहुल गांधी ने किया फोकस..

हजारों हजार की भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की गारंटी को दोहराया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपको आपका हक देगी इसकी मैं गारंटी देता हूं चुनाव में कांग्रेस वही वायदे करेगी जिसे पूरा किया जा सकता है उन्होंने कांग्रेस के वायदे गिनाए. 500 में सिलेंडर, ₹1500 महिलाओं के खाते में, तेंदूपत्ता संग्राहकों को ₹4000, 100 यूनिट पर सौ का बिजली बिल देने का वायदा किया. राहुल गांधी ने कहा तेंदूपत्ता की मजदूरी की राशि को कांग्रेस पार्टी 3000 से बढ़कर ₹4000 करेगी इसके साथ ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की उम्र पर लगातार हमलावर बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने उनका बचाव किया राहुल गांधी ने मंच से कमलनाथ की उम्र पूछी. कमलनाथ ने कहा 72 साल तो राहुल ने कहा- देखिए कमलनाथ जी जीप में चढ़ते हैं. कुछ दिन पहले इनके पैर में चोट लग गई थी मैंने कहा एमआरआई करा लो एक्सरे करा लो यही एक्सरे जातिगत जन गणना है।

- Advertisement -

Ajay Singh RahulAssembly Election 2023BJPBJP MPByohariCongressDigvijay Singhindian national CongressKamalnathMP CongressMP electionMP Election 2023MP NEWSRahul GandhiShahdolVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment