MP में कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी से लेकर तहसीलदार और थाना प्रभारियों के होंगे भारी संख्या ट्रांसफर।
विराट वसुंधरा
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग, और मध्य प्रदेश गृह विभाग मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल ने बड़ी तादाद में ट्रांसफर किए जाने की तैयारी चल रही है भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश शासन को आदेशित किया है कि वह ऐसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दे जिन्हें एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय तक काम करते हो गया है अथवा जिनके बारे में यह विश्वास किए जाने योग्य पर्याप्त कारण है कि उनके कारण चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है चुनाव आयोग चाहता है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाएं जो विगत 3 वर्षों से अधिक की सेवाएं एक ही जगह पर दे रहे हैं ऐसे में राजस्व विभाग के संभागायुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, और पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और थाना प्रभारियों स्थानांतरण की सूची सरकार ने बड़ी संख्या में तैयार कर लिया है।
कुछ अधिकारियों के हो चुके हैं ट्रांसफर।
वैसे तो डा मोहन यादव सरकार में कुछ अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं लेकिन एसपी सहित अन्य अधिकारियों की पदस्थापना अभी बाकी है। गृह विभाग सूची भी तैयार कर चुका है। सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आइएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की सूची तैयार कर ली है जो फरबरी के प्रथम सप्ताह तक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की जा सकती है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद जारी होगी सूची।
सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के चलते सभी अधिकारी व्यस्त हैं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद मध्यप्रदेश शासन इन अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर सकती है।