- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, रानी कमलापति से रीवा चलने वाली सुपरफास्ट Rewanchal express के AC कोच में चली गोली, GRP ने दर्ज की FIR

- Advertisement -

Rewa news, रानी कमलापति से रीवा चलने वाली सुपरफास्ट Rewanchal express के AC कोच में चली गोली, GRP ने दर्ज की FIR

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना दो दिन पूर्व की बताई गई है इस बड़ी घटना को दो दिन तक दबाने का प्रयास किया गया लेकिन आला अधिकारियों को मामले की जानकारी लगने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ fir दर्ज कराई गई है,घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते शुक्रवार की रात लगभग दो बजे जब ट्रेन सागर से पथरिया के रास्ते चल रही थी तभी A-1 कोच में गोली की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और अफरातफरी मच गई घटना की जानकारी लगने के 40 घंटे बाद राजकीय रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

कोच में मिले गोली के निशान।

- Advertisement -

घटना के बाद इस मामले को दबाने में जीआरपी व रेलवे के कुछ अधिकारी जुटे रहे और शनिवार की सुबह जब ट्रेन रीवा स्टेशन के कोच मेंटीनेंस यार्ड में पहुंची तो सीएनडब्ल्यू विभाग के कर्मचारी ने कोच में 5 एमएम गोली के निशान देखे। इसके बाद मौके पर आरपीएफ का दल पहुंचा और इसकी जांच पड़ताल की सूत्रों की माने तो दो दिन तक इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन आला अधिकारियों को मामले की जानकारी लगने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और अज्ञात आरोपी के खिलाफ शनिवार की रात एफआइआर दर्ज कराई गई है।

कांग्रेस विधायक के गनमैन ने चलाई गोली -?

सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के गनमैन ने गोली चलाई थी मामला हाईप्रोफाइल हस्ती और रेलवे प्रबंधन की शाख से जुड़ा था गोली चलने की घटना से कोई अनहोनी नहीं हुई इसलिए घटना को दबाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन रेलवे के बड़े अधिकारीयों तक जैसे ही बात पहुंची तो घटना के 40 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है सूत्रों के मुताबिक एसी कोच में सफर कर रहे विंध्य क्षेत्र के एक कांग्रेस विधायक के गनमैन ने गोली चलाई थी गोली चलाने की वजह और गोली चलाने वाला व्यक्ति कौन था इसका खुलासा पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही चलेगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAIndian railwayIndian railwaysJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment