- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, चुनाव से पहले ही क्यों लग रही मंत्रालय में आग पांचवीं बार लगी आग पर उठे सवाल इसबार भी महत्वपूर्ण फाइलें जलकर हुईं खाक।

- Advertisement -

MP news, चुनाव से पहले ही क्यों लग रही मंत्रालय में आग पांचवीं बार लगी आग पर उठे सवाल इसबार भी महत्वपूर्ण फाइलें जलकर हुईं खाक।

भोपाल। आज सुबह मध्यप्रदेश के मंत्रालय में आग लगने का पता चला है इसके पहले विधानसभा चुनाव से पहले भी आगजनी हुई थी वल्लभ भवन में आगजनी की घटना चुनाव से ठीक पहले हो रही है इसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है आज सुबह मंत्रालय में जब आगजनी की घटना हुई तो इसके पहले शुक्रवार को मंत्रालय में महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की वजह से अवकाश था इसके पहले मंत्रालय में गुरुवार को शाम करीब 6 बजे बंद होने के बाद वहां कोई नहीं था। शुक्रवार को पूरा दिन कार्यालय बंद था, शनिवार को आग लगी, ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कार्यालय बंद होने के 38 घंटे बाद आग कैसे और किन करणों से लग गई।

कांग्रेस पार्टी ने लगाया आरोप।

मध्यप्रदेश के मंत्रालय की बिल्डिंग में आगजनी की घटना को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा लगातार करप्शन की फाइलें जला रही हैं, श्री पटवारी ने कहा कि पांचवी बार वल्लभ भवन को जलाया गया उन्होंने कहा कि लगता है अब लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहां बचेगा भाजपा अपने भ्रष्टाचार को आग लगाकर दफन कर रही है।

- Advertisement -

CM ने घटना की जांच के दिए निर्देश।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की जांच के निर्देश दिए हैं
उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा न बनें बताया जा रहा है कि आग की घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं।

यहां लगी आग।

भोपाल में मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आज शनिवार सुबह आग लग गई तेज हवा के कारण आग देखते ही देखते चाथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर भी पहुंच गई थी आज सुबह 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे भीषण आग को देखते हुए भेल, ईएमई सेंटर बैरागढ़ और भोपाल एयरपोर्ट से दमकलें बुलाई गईं थीं लगभग 3 घंटे तक आग पर काबू पाने में लग गया तब-तब आग ने चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को तबाह कर दिया था।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressDigvijay Singhindian national CongressJeetu patwariKamal NathMallikarjun khadgeMP governmentMP NEWSRahul GandhiVallabh bhavanVD SharmaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment