- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, लोकायुक्त कार्यालय में हुई आगजनी की घटना से विपक्ष के निशाने पर सरकार लगे गंभीर आरोप।

- Advertisement -

MP news, लोकायुक्त कार्यालय में हुई आगजनी की घटना से विपक्ष के निशाने पर सरकार लगे गंभीर आरोप।

भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में हुई आगजनी पर विपक्ष ने साधा निशाना घोटालों की फाइल जलाने लगाया आरोप।

- Advertisement -

भोपाल । बीते रविवार को शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित लोकायुक्त कार्यालय भवन में आगजनी की घटना हुई थी घटना के समय कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था कार्यालय के अंदर से निकल रही धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी और दमकल को भी सूचित किया था मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था आगजनी की घटना कैसे हुई यह जांच के बाद ही पता चलेगा मीडिया में चल रही खबरों की माने तो लोकायुक्त कार्यालय में रखें महत्वपूर्ण दस्तावेजों फाइलों को नुकसान नहीं हुआ है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आगजनी की घटना को लेकर लोगों का कहना है कि कार्यालय परिसर में सूखी लकडि़यां रखी थी स्पार्क होने की वजह से आग लग गई है तो वही इस घटना को लेकर अब मध्य प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने आगजनी की घटना को षड्यंत्र बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं य यूं कहें कि सियासत गर्माने लगी है आज मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए।

आगजनी की घटना को षड्यंत्र बताते हुए आरोप लगाया है कि नर्सिंग घोटाले में फर्ज़ी डिग्री बांट रहे हैं उन्होंने कहा कि सतपुड़ा , वल्लभ भवन में पहले आग लग चुकी है। कई महत्वपूर्ण फाइलें जल गई हैं और अब लोकायुक्त कार्यालय में भी आग लगी है जहां लोकायुक्त में सिंहस्थ घोटाले से संबंधित फाइलें रखी हुई थी। यह सारी बातें षड्यंत्र की ओर इशारा करती हैं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस आगजनी की घटना की निष्पक्ष रूप से जांच कराई जानी चाहिए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आग के बहाने फाइल गायब करना चाहती है।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressDigvijay Singhindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJeetu patwariKamalnathLokayukta BhopalLokayukta MPMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment