- Advertisement -

- Advertisement -

Bhopal news, मेडिकल करवाने अस्पताल गए पुलिस आरक्षक से बदसलूकी करने वाले डॉ को संभागायुक्त ने किया निलंबित।

- Advertisement -

Bhopal news, मेडिकल करवाने अस्पताल गए पुलिस आरक्षक से बदसलूकी करने वाले डॉ को संभागायुक्त ने किया निलंबित।

भोपाल । जिले के सिविल अस्पताल बैरागढ़ में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण ठाकुर द्वारा बीते दिनांक 21 मई 2024 को अस्पताल इमरजेंसी कक्ष में डयूटी के दौरान अभद्रता करने का मामला काफी सुर्खियों में रहा है घटना को लेकर बताया गया है कि अस्पताल पहुंचे आरोपी दीपक गुजराती आत्मज श्री गोपाल गुजराती, निवासी – गोंधी नगर भोपाल के मेडिकोलीगल परीक्षण कराये जाने के दौरान डॉ अपने कर्तव्य का पूर्ण निवर्हन नहीं करते हुये संबधित आरक्षक से बदसलूकी एवं अभद्र व्यवहार किया था इस घटना को विभिन्न समाचार पत्रों में खबर के प्रकाशित होने के कारण शासन की छवि धूमिल होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिए कलेक्टर भोपाल द्वारा प्रस्ताव संभागायुक्त को प्रेषित किया था।

- Advertisement -

इस मामले में भोपाल कलेक्टर के प्रस्ताव के पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने डॉ प्रवीण ठाकुर चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल बैरागढ़ जिला भोपाल को उपरोक्त कृत्य के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उन्हें सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है इस अवधि मे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल नियत किया जाता है। निलंबन के दौरान डॉ प्रवीण ठाकुर को नियामनुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

देखा जाए तो आए दिन सरकारी अस्पतालों से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसके कारण शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है स्वास्थ्य विभाग में अगर इस तरह के मामलों को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो जनता का सरकार विश्वास उठ जाएगा वैसेभी देखने में आता है कि स्वास्थ्य विभागमें जब डॉक्टरों की शिकायत होती है तो कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति ही की जाती है मीडियामें खबरें आनेके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेता लेकिन भोपाल कमिश्नर द्वारा की गई कार्यवाही सराहनीय है और जनता का सरकार पर भरोसा बढ़ा है।

- Advertisement -

Bhopal collectorBhopal Madhya PradeshBHOPAL NEWSBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCommissioner BhopalJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark MPMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment